लांच हुआ Bajaj Pulsar का नया एडिशन, जाने क्या है कीमत

Pulsar 150 Dagger Edge एडिशन को दो मेट कलर स्कीम पर्ल व्हाइट और सफायर ब्लू कलर में पेश किया गया है. जहां पूर्व में मडगार्ड और रिम पर रेड हाईलाइट दिया गया था वहीं अब इसमें मडगार्ड और रिम पर व्हाइट हाईलाइट दिया गया है.

नए पेंट स्कीम के अलावा इसमें कोई और बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 149.5cc का फोर-स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो 8,500 rpm पर 13.8bhp का मैक्सीमम पावर और 6500 rpm पर पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

बजाज की पल्सर के Dagger Edge एडिशन Pulsar 150 की कीमत 1,01,818 रुपये, Pulsar 150 Twin Disc की कीमत 1,04,819 रुपये, Pulsar 180 की कीमत 1,09,651 रुपये और Pulsar 220F की कीमत 1,28,250 रुपये रखी गई है.

बजाज ऑटो ने अपनी सबसे पॉपुलर बाइक पल्सर का Dagger Edge एडिशन लॉन्च कर दिया है. इस एडिशन में कंपनी ने Pulsar 150, Pulsar 180 और Pulsar 220F लॉन्च की हैं.  जिसमें एक्सटीरियर पेट स्कीम्स और अपडेट ग्राफिक्स के अलावा कुछ नहीं बदला गया है.