भारत में लांच हुई 2021 BMW S1000R, जाने कीमत से लेकर फीचर

इंजन और पावर की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में Euro 5/BS 6-कम्प्लायंट 999cc का इनलाइन 4 सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 11,000 rpm पर 165bhp की मैक्सिमम पावर और 9,250rpm पर 114Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम है। इस इंजन को सिक्स स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

2021 BMW S1000R नेकेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल को 3 ट्रिम्स में लॉन्च किया गया है जिनमें स्टैण्डर्ड, प्रो और प्रो एम स्पोर्ट शामिल है। अगर बात करें स्टैण्डर्ड ट्रिम की तो इसे 17.90 लाख और हायर ट्रिम Pro और Pro M Sport को 19.75 लाख और 22.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है।

BMW Motorrad India ने मंगलवार को अपनी 2021 BMW S1000R नेकेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। ये एक पावरफुल मोटरसाइकिल है जिसे 17,90,000 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में लॉन्च किया गया है।

ख़ास बात ये है कि भारत में इस मोटरसाइकिल का प्रोडक्शन नहीं किया जाएगा बल्कि इसे कंप्लीट बिल्ट अप यूनिट के रूप में लॉन्च किया गया है। आज से ही कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की बुकिंग्स भी शुरू कर दी है और इस मोटरसाइकिल को खरीदने के इच्छुक ग्राहक भारत में मौजूद BMW Motorrad India की डीलरशिप्स पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं।