उत्तराखंड में बड़ी पहल, महिला पुलिसकर्मियों के लिए आयोजन हुआ ये , देखते रह गए लोग

पुलिस महानिदेशक कुमार ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन ने अच्छी पहल की है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए भविष्य में भी ऐसे प्रयास किए जाएंगे।

 

एसोसिएशन की सचिव लता रावत ने कहा कि शिविर में दंत, नाक, कान, गला, हड्डी, आंख, स्त्री रोग और कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जांच कर परामर्श देंगे। शिविर में रक्त, ब्रेस्ट कैंसर, मेमोग्राफी, ईसीजी, केएफटी, एलएफटी, लिपिड प्रोफाइल, थायराइड आदि की निशुल्क जांच की जाएंगी।

शिविर में में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत, हेमलता रावत, श्वेता चौबे, डॉ. आशुतोष सयाना, सरिता डोभाल, प्रकाश चंद्र, जूही मनराल आदि उपस्थित रहे।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने शनिवार को यहां पुलिस लाइन में उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन के दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया।

शिविर का आयोजन महिला पुलिस अफसरों और परिवार की महिला सदस्यों के लिए लिए किया गया है। इसमें दून अस्पताल, कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन और शी विंग्स संस्था सहयोग कर रहे हैं।