मेडिकल आधार पर जमानत मांगकर कोर्ट को गुमराह कर रहे लालू यादव, कल मिलेगी आजादी

चारा घोटाला से जुड़े मामलों में दोषी करार दिए गए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत का केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने विरोध किया है. सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा कि लालू प्रसाद यादव अस्पताल से राजनीतिक गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं. वह लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जमानत मांग रहे हैं. वह अब मेडिकल आधार पर जमानत मांगकर कोर्ट को गुमराह कर रहे हैं.

कोरोना वायरस के मद़देनजर सात साल की सजा काट रहे कैदियों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जमानत का प्रावधान किया है। चारा घोटाला की सजा काट रहे लालू रिम्‍स में इलाजरत हैं। वह जहां रह रहे हैं, उसके बगल के वार्ड में कोरोना के मरीज रखे जा रहे हैं। वहीं, कोरोना से निपटने के लिए सरकार व्यापक पैमाने पर पैसों का इंतजाम करने में लगी है।

इसके लिए केंद्र से भी राशि मांगी गई है। कैबिनेट में इस दिशा में भी कदम उठाया जाएगा। कर्मचारियों के वेतन, ऋण, भत्ता आदि मद में कटौती के भी प्रस्ताव आएंगे।