KTM ने मोटरसाइकिलों के बढ़ाए दाम, कीमत जानकर चौक जायेंगे आप

KTM 200 Duke 1,792 रुपये KTM 125 Duke 8,812 रुपये महंगी हो गई है. KTM 125 Duke की नई कीमत बढ़कर अब 1,60,319 रुपये हो गई है. KTM RC 125, KTM 390 Adventure, KTM 390 Duke, KTM RC 390 KTM 250 Duke की कीमतों में क्रमश: 7,648 रुपये, 6,236 रुपये, 5,371 रुपये, 5,174 रुपये 4,230 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

बाइक लवर्स के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक KTM ने अपनी सभी मोटरसाइकिलों के दाम में बढ़ोतरी कर दी है.

KTM ने बाइक की कीमतों में 1,792 रुपये से लेकर 8,812 रुपये तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. आज की इस रिपोर्ट में हम आपको KTM की मोटरसाइकिलों (Motorcycle) की नई कीमतों में बारे में बताने जा रहे हैं.

इसके अलावा मोटरसाइकिलों की पुरानी कीमतों के बारे में भी चर्चा करने की कोशिश करेंगे. तो आइए जानने की कोशिश करते हैं कि आपकी मनपसंद केटीएम बाइक (KTM Byke) की कीमतें क्या हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक KTM 200 Duke के दाम में सबसे कम KTM 125 Duke के दाम में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई है.