कृति सैनन का बोलना है कि वह विभिन्न प्रकार की निभाना चाहती है भूमिका 

साल 2014 में आई फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में अपने करियर की आरंभ करने वाली अभिनेत्री कृति सैनन का बोलना है कि वह विभिन्न प्रकार के भूमिका निभाना चाहती हैं  उनका अभी रुकने का कोई इरादा नहीं है.
बकौल कृति, ‘बोल्ड  प्रायोगिक की परिभाषा हर आदमी के लिए भिन्न-भिन्न होती है. इस्तेमाल करने का मतलब उस वस्तु से कुछ हटकर करना है, जिसे आप बहुत ज्यादा समय से करते आ रहे हैं. यह एक सीखने की प्रक्रिया है  मुझे खुशी है कि मैं सीख रही हूं.  मेरा मानना है कि मुझे अभी बहुत कुछ करना है.
‘बरेली की बर्फी’ जैसी  बेहतरीन फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी मॉडल से अभिनेत्री बनी कृति सैनन कहती हैं, ‘महिलाओं के लिए इंडस्ट्री बदल रही है. आज फिल्में उनकी कहानियों की वजह से चल रही हैं, जो बेहद ही अच्छी बात है.’ उन्होंने कहा, ‘चीजें बदल गई हैं, क्योंकि दर्शकों ने महिला नायिकाओं पर बनी कहानियों को स्वीकार किया है. आज महिला कलाकार भी बड़े पुरुष कलाकारों की बराबरी पर पहुंच गई हैं.
अभी अभिनेत्री कृति सैनन के पास स्टार-निर्मित ‘हाउसफुल 4’  आशुतोष गोवारिकर की पीरियड ड्रामा ‘पानीपत’ जैसी बड़ी फिल्में हैं. कृति कहती है, ‘मैं फिल्मों को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हूं. साथ ही अच्छी स्क्रिप्ट  बेहतरीन टीम के साथ कार्य करने के लिए उत्सुक भी हूं.’इस वर्ष की आरंभ में कृति न्यूयॉर्क फैशन वीक में भी शामिल हुईं. इसको लेकर वह कहती हैं, ‘शो में भाग लेना  हॉलीवुड के कुछ सबसे बड़े फैशन आइकन से मिलना बेहद ही अच्छा अनुभव था. उन सभी को स्टाइल की बहुत अच्छी समझ है  उनके साथ एक ही कमरे में रहना एक सम्मान की बात थी.