कोरोना ने अमेरिका में मचाया हाहाकार, ट्रंप जल्द करने वाले है ये काम

इससे पहले यूएसए में 1 दिन में 1,500 से ज्यादा लोग मारे जाने की सूचना आई थी। इसके बाद भी प्रेसिडेंट ट्रम्प देश के बाजारों को खोलने की योजना के बहुत करीब हैं।

 

फिलहाल यहां सामाजिक दूरी के निर्देश 30 अप्रैल तक लागू हैं। ट्रम्प ने खुद एक बयान जारी कर कहा कि वे देश में अघोषित रूप से लागू लॉकडाउन हटाने की योजना के बहुत करीब हैं।

उधर, न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने भी घोषणा की है कि राज्य में CORONA__VRIUS का सबसे बुरा दौर अब समाप्त हो गया है। उन्होंने भी कहा कि वह धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था को दोबारा खोलने की योजना पर काम कर रहे हैं।

पूरे विश्व में CORONA__VRIUS महामारी से अब तक 19,34,976 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि कुल 1,20,013 लोगों की विश्व में मौत हो चुकी है।

कई देशों में लॉकडाउन है जबकि अमेरिका में जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ताजा जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 2,228 लोगों की CORONA__VRIUS के कारण मौत हो गई है।