देश में कोरोना के बढ़ते केस में आगे चल रहे ये चार राज्य, 24 घंटे में छह हजार से अधिक लोग संक्रमित

देश में कोरोना के संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या सोमवार को 377 हो गई है. संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 11633 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब भी  लोग संक्रमण की चपेट में हैं, जबकि 11633 लोग ठीक हो चुके हैं. एक व्यक्ति विदेश चला गया है.

महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु और राजस्थान में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है और इन चारों राज्याें में कोरोना के मामले छह हजार से अधिक (6421) हो चुके हैं जो देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या का 50 प्रतिशत से भी अधिक है।

कोरोना संक्रमण से अब तक मौतों में बुजुर्गों की संख्या अधिक है. कोरोना वायरस अब तक दुनिया के 200 देशों में फैल चुका है. अमेरिका और इटली, स्पेन सहित कई यूरोपीय देशों में स्थिति बेकाबू हो गई है.