कोरोना वायरस : भारत 24 के अंदर सामने आए इतने मरीज, तेजी से बढ़ रही संख्या

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पहले ऐसे 4 जिले थे जहां कोई केस नहीं आए थे, अब ये संख्या बढ़कर 12 हो गई है. देश में 78 ऐसे जिले हैं .

 

जहां पिछले 14 दिनों से कोई केस नहीं आया है.एक अन्य अधिकारी ने बताया किलॉकडाउन का एक महीना पूरा हो रहा है. हम ट्रांसमिशन को रोकने और डबलिंग रेट को कम करने में कामयाब रहे हैं.

पूरी दुनिया में कोहराम मचा रहा कोरोना वायरस अब एक महामारी हो चुका है. चीन से शुरू हुई इस बीमारी ने आधी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है.

जिसे देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है. वहीं भारत के लिए भी कोरोना किसी टेंशन से कम नहीं हैं. भारत सरकार अब इस बीमारी से निपटने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुकी है.

जहां एक महीना पहले कुल टेस्ट में से क़रीब 4.5 फीसदी पॉजिटव मामले आ रहे थे. आज भी वही अनुपात है. हम टेस्टिंग बढ़ा रहे हैं. आजतक कुल 5 लाख टेस्ट हो चुके हैं और पॉजिटिव मामले 20000 से थोड़ा ज़्यादा हैं.

पिछले 24 घंटे में  1,409 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 388 लोग ठीक हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शाम के करीब चार बजे नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 21,393 लोग COVID 19 से संक्रमित हुए हैं और 681 लोगों की मौत हुई है. देश में अब 16,454 लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं 4,257 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई.