कोरोना वायरस ने इस देश में पकड़ी तेज रफ़्तार, मौत का आंकड़ा हुआ 60 हजार के पार

हम आपको यहां बता रहे हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण कैसे फैलता है और इससे बचने के लिए आप क्या-क्या कर सकते हैं.

 

कोरोना वायरस आपके फेफड़ों को संक्रमित करता है. इसके दो मूल लक्षण होते हैं बुख़ार और सूखी खांसी. कई बार इसके कारण व्यक्ति को सांस लेने में भी दिक्कत पेश आती है.

कोरोना के कारण होने वाली खांसी आम खांसी नहीं होती. इस कारण लगातार खांसी हो सकती है यानी आपको एक घंटे या फिर उससे अधिक वक्त तक लगातार खांसी हो सकती है और 24 घंटों के भीतर कम से कम तीन बार इस तरह के दौरे पड़ सकते हैं. लेकिन अगर आपको खांसी में बलग़म आता है तो ये चिंता की बात हो सकती है.

देश में अभी तक कुल 10 लाख 30 हजार 487 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है।अमेरिका का न्यूयॉर्क स्टेट 2 लाख 99 हजार 691 मामलों और 23 हजार 384 मौतों के साथ यहां सबसे अधिक प्रभावित हुआ है।

इसी क्रम में 6 हजार 771 मौत के साथ न्यू जर्सी, 3 हजार 673 मौत के साथ मिशिगन और 3 हजार 153 मौतों के मामलों के साथ मैसाचुसेट्स सबसे अधिक प्रभावित अमेरिकी राज्यों में शामिल हैं।

अमेरिका में कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 60 हजार के पार हो गई है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने इस बात की जानकारी दी।

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने नवीनतम आंकड़े जारी कर कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले स्थानीय समयानुसार बुधवार शाम 4 बजे तक 60,207 थे।