देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 17 हजार के पार, 24 घंटे में इतने लोग हुए संक्रमित

 एक तरफ कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भारत में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 17 हजार को पार कर गया है। स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 17 हजार 265 हो गई है। इसमें 543 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2547 लोग ठीक हो चुके हैं।

आईसीएमआर की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार तक देशभर 3 लाख 86 हजार 791 टेस्ट किए गए हैं. कोरोना से अब तक 507 लोगों की मौत हुई है।

इस बीच राष्ट्रीय हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया  ने टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की वसूली शुरू कर दी है। 20 अप्रैल की शुरुआत से ही हर टोल टैक्स पर वसूली की जा रही है।

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 17 हजार को पार कर गया है। स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 17 हजार 265 हो गई है। इसमें 543 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2547 लोग ठीक हो चुके हैं।