कोरोना वायरस ने मुंबई के धारावी में जमकर मचाया कोहराम, 3 नए मामले आए सामने

कोरोना वायरस से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या करीब 2000 पहुंच गई है। वहीं, एशिया के सबसे बड़े झुग्गी बस्ती धारावी में कोरोना संक्रमित मरीजों के रोज नए मामले आने से उद्धव सरकार की चिंता बढ़ गई है।

बता दें कि कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक लगभग 2,000 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 150 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन लगा रखा है जिसका आज अंतिम दिन है।

इस वायरस से निपटने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारें तमाम हथकंडे अपना रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,152 तक पहुंच गई है वहीं अब तक 308 लोगों की मौत हो चुकी है।

मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत समेत चार नए मामले सोमवार को सामने आए और इसके साथ ही इस झुग्गी-बस्ती इलाके में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 47 हो गई।