कोरोना वायरस वैक्‍सीन बनाने के बेहद करीब पहुंचा ये देश, राष्ट्रपति ने खुलेआम किया दावा लेकिन…

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनका देश कोरोना वायरस संक्रमण की वैक्सीन बनाने के बेहद करीब है।राष्‍ट्रपति ट्रंप ने आगे कहा, ‘दुर्भाग्य से हम टेस्टिंग के बहुत करीब नहीं हैं क्योंकि जब ट्रायल शुरू होता है

तो इसमें कुछ समय लगता है, लेकिन हम इसे पूरा कर लेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वाइस-प्रेसिडेंट माइक पेंस और व्हाइट हाउस कोरोनावायरस टास्कफोर्स के को-ऑर्डिनेटर डेबोराह बीरक्स भी उनके साथ मौजूद थे।

पेंस ने कहा कि अमेरिका महामारी पर नियंत्रण पा रहा है और यह हमारे लिए सबसे अहम है। पेंस ने दावा किया है कि उनका देश जल्‍द ही इस पर काबू पा लेगा। पेंस की मानें तो गर्मियों में इस पर नियंत्रण पाने की पूरी कोशिश होगी और इस पर नियंत्रण की संभावनाएं तलाशी जाएंगी।