4 अप्रैल से शुरू होने जा रहा सीएम योगी का जनता दर्शन कार्यक्रम, जाने पूरी खबर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनता दर्शन कार्यक्रम दूसरे कार्यकाल में भी शुरू होने जा रहा है। आगामी चार अप्रैल से शुरू होना जा रहा जनसुनवाई कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास पर सुबह नौ बजे से शुरू होगा।

मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी एनकेएस चौहान ने यह जानकारी देते हुये बताया कि उक्त कार्यक्रम में प्रत्येक सोमवार को प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के राज्यमंत्री अजीत पाल शामिल होंगे।

प्रत्येक मंगलवार को प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई कार्यक्रम में कोविड गाइड लाइन्स का पालन करते हुए शामिल हुआ जा सकता है।