जानिए लखनऊ पीजीआई में इलाज कराना महंगा, जांच की कीमतों में हुआ इजाफा

खनऊ पीजीआई में इलाज कराना महंगा हो गया है। जांच की कीमतों में इजाफा हुआ है। संस्थान ने रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी समेत दूसरे विभागों में होने वाली जांच की दरों में 10 से 50 फीसदी तक वृद्धि कर दी है।

पैट स्कैन, एमआरआई, सीटी, अल्ट्रा साउण्ड, एक्सरे समेत खून व बायोप्सी की जांच संस्थान ने बढ़े रेट पर शुरू कर दी है। एक साल पहले रुई, पट्टी, गलव्स, निडिल, सलाइन वॉटर समेत ऑपरेशन, डायलिसिस की दवाएं और सर्जिकल उत्पादों के दाम 50 बढ़ाये गए हैं। संस्थान ने 15 साल बाद दरें बढ़ायी हैं।

पीजीआई में यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश समेत कई प्रदेशों से रोजाना करीब पांच हजार मरीज आते हैं। इनमें से करीब दो हजार मरीजों की जांच डॉक्टर करवाते हैं। पीजीआई के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गौरव अग्रवाल ने बताया कि जांचों में उपयोग होने वाली किट, केमिकल एवं अन्य उपयोगी चीजों के दामों में बढ़ोतरी हु…

रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी समेत दूसरे विभागों की जांच के शुल्क 10-50 बढ़ाए गए हैं। ये करीब 15 साल से नहीं बढ़े थे। जांच किट, केमिकल आदि के दाम बढ़ने से शुल्क में बढ़ोतरी की गई है। पीजीआई में जांच की बढ़ी दरें अभी भी निजी की तुलना में 50 फीसदी सस्ती हैं।

जांच का नाम पुराना नया रेट

पेट स्कैन 9500 10450

सीटी स्कैन 1500 1800

अल्ट्रा साउण्ड 360 450

एक्सरे 150 190

हीमोग्लोबिन 35 55

ईएसआर 35 55

टीएलएसी 35 55

पीएलटी 35 55