चेहरे के साथ साथ अपने हाथों को बनाए कोमल व खूबसूरत यहाँ जानिए कैसे

गर्मी का सबसे पहला संपर्क आपके हाथों को ही होता है। उस पर काम करते हुए बार-बार गर्म-ठंडे पानी में हाथ डालते रहने से हाथों की त्‍वचा खुरदुरी और रूखी हो जाती है। अगर आपके हाथ भी का ऐसा ही अत्‍याचार झेल रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्‍खे, जिनसे आपके हाथ फि‍र से नर्म और मुलायम हो जाएंगे।

हाथ दिन भर काम करते हैं. और बदले में हम उनको क्या देते हैं… लापरवाही भरी देखभाल. बस थोड़ी क्रीम लगाई और हो गया काम. जबकि सच यह है कि हाथों को देखभाल की उतनी जरूरत होती है, जितनी आपके चेहरे को.

फिंगरनेल ब्रशेज का इस्तेमाल करे और पाए चमकदार हाथ और पैर:- अगर बहुत सारी देखभाल करने के बावजूद आपके हाथ-पैर बहुत गंदे रहते हैं तो आप फिंगरनेल ब्रशेज का अपना सकते हैं। फिंगरनेल ब्रशेज नाखूनों को अच्‍छी तरह साफ करते हैं। आप इसका इस्तेमाल सप्‍ताह में 2 बार कर सकते हैं।

टमाटर का रस का करे उपयोग:- टमाटर का रस हाथ साफ करने का सबसे अच्छा और सबसे बेहतर उपाय है। अगर आपके हाथ बहुत ही रूखे हैं, तो 1 टमाटर और नींबू का जूस निकाल कर अच्छी तरह मिला लें। इसमें अच्‍छी तरह ग्लिसरीन मिलाकर पेस्‍ट बना लें। अब इसको अपने हाथो पर अच्छे से लगा ले। पांच मिनट बाद अपने हाथ अच्‍छी तरह धो लें।