जानिए एक ऐसा मंदिर जहां भगवान राम, मां सीता के बिना विराजते हैं

मर्यादा पुरषोत्तम भगवान राम की बात जब भी किसी के ज़ुबान पर आती है, तो वो बात तक पूरी नहीं हो सकती जब तक मां सीता और लक्ष्मण का भी ज़िक्र हो.

वैसे उनकी प्रतिमा भी एक साथ हर मंदिर में होती है. लेकिन दुनिया का एक ऐसा मंदिर भी जहाँ भगवान् राम अकेले ही विराजमान है. तो चलिए बताते है आपको उस जगह के बारे में.

बता दें कि कभी जब माउंट आबू घूमने गए और तो इस मंदिर के दर्शन के बगैर आपका यहां का सफर अधूरा है। जो है माउंट आबू का सर्वेश्र्वर रघुनाथ मंदिर। उल्लेखनीय है कि यह दुनिया में ऐसा इकलौता मंदिर है, जहां राम बिल्कुल अकेले हैं। जी हां, हममें से किसी ने माता सीता और छोटे भाई लक्ष्मण के बिना भगवान राम की मूर्ति की नहीं देखी है, लेकिन इस मंदिर में 5500 साल पुरानी भगवान राम की स्वयंभू मूर्ति है, जिसे 700 साल पहले जगद्गुरु रामानंदाचार्य ने स्थापित किया था।मंदिर की मान्यताएं.