किंग्स इलेवन पंजाब ने बेंगलुरु को 8 विकेट से हराया, इस खिलाडी ने आखिरी गेंद पर मारा छक्का

केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब की यह महज दूसरी जीत है और यह उसका 8वां मुकाबला था. वह अब भी अंतिम पायदान पर है. प्ले ऑफ की रेस में बने रहने के लिए उसके लिए बाकी सभी 6 मैच ‘करो या मरो’ जैसा है.

दूसरी तरफ विराट कोहली की कप्तानी वाली कोहली की टीम की यह तीसरी हार रही. बेंगलुरु का भी यह 8वां मैच था. वह 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बरकरार है.

आखिरी गेंद पर जीत के लिए एक रन चाहिए था. ऐसा लगा कि मैच सुपर ओवर में जा सकता है… लेकिन निकोलस पूरन ने धमाकेदार छक्के से जीत दिला दी. दो शानदार पार्टनरशिप करने वाले केएल राहुल मैन ऑफ द मैच रहे.

आईपीएल के 13वें सीजन का 31वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के नाम रहा. जीत के लिए तरस गई पंजाब की टीम ने गुरुवार रात शारजाह में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 8 विकेट से मात दी. किंग्स इलेवन ने 20 ओवरों में 177/2 रन बनाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. पंजाब को लगातार पांच हार झेलने के बाद यह जीत मिली है.