भारत में लांच हुई Kia Sonet , जानिए ये है फीचर

किया सोनेट 55 कनेक्टेड फीचर्स से लैस होगी। इसके कनेक्टेड फीचर्स को स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच की मदद से एक्सेस किया जा सकेगा। इसके लिए कार में UVO कनेक्टेड टेक्नोलॉजी मिलेगी।

 

सोनेट में फर्स्ट इन सेगमेंट 10.25 इंच एचडी टचस्क्रीन हाइटेक इन्फोटेनमेंट सिस्टम होगा। इसके अलावा बोस 7 स्पीकर सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, स्मार्ट प्योर एयर प्योरिफायर विद वायरस प्रोटेक्शन आदि फीचर्स होंगे।

साथ में 6 स्पीड IMT ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी भी मिलेगी। इंटलीजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (IMT), मैनुअल शिफ्ट लीवर के कंट्रोल से क्लचलेस गियर शिफ्टिंग उपलब्ध कराता है। डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा, जो कि फर्स्ट इन क्लास फीचर है

Kia Sonet में दो पेट्रोल इंजन विकल्प 1.2 लीटर और 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई मिलेंगे। डीजल इंजन विकल्प 1.5 लीटर टर्बो होगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड ऑटोमेटिक और 7 स्पीड DCT मिलेगा।

Kia Motors India ने आज सुबह 12 बजे अपनी नई Kia Sonet कॉम्पैक्ट SUV को लॉन्च कर दिया. कंपनी ने इस गाड़ी को कॉन्सेप्ट कार के तौर पर सबसे पहले Auto Expo 2020 में शोकेस किया था। Sonet, किया मोटर्स का भारत में तीसरा मॉडल है। इससे पहले कंपनी Seltos और Carnival को भारत में लॉन्च कर चुकी है।