खुशखबरी! ऋषिकेश में एडमिट हुई महिला स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, अधिकारियों ने किया ये…

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्‍स) ऋषिकेश में एडमिट कोविड-19 संक्रमित महिला स्टाफ नर्स की निरंतर 2 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उसे शनिवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया।इस दौरान संगठन के चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ ने नर्सिंग अधिकारियों को तालियां बजाकर एव पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया। एम्स में एडमिट यह दूसरा कोविड-19 संक्रमित मरीज है, जिसे इलाज़ के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

एम्स से बाहर आते ही तालियों से उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर एम्स निदेशक प्रो. रविकांत ने कहा कि कोविड-19 से डरने की आवश्यकता नहीं है, मास्क लगाने व सामाजिक दूरी का पालन करने की आवश्यकता है। विदित हो कि जनरल सर्जरी विभाग की इस महिला स्टाफ नर्स यूरोलॉजी आइपीडी में ड्यूटी पर थी, जहां एडमिट हुए एक अन्य कोविड-19 पॉजिटिव मरीज से उसे संक्रमण हुआ था।