खुशखबरी! बड़ी मेहनत के बाद इस देश ने तैयार की कोरोना वैक्सीन, पीएम की देखरेख में गुप्त लैब…

इज़रायल ने अपनी बायोलोजिकल लैब में कोविड -19 की वैक्सीन तैयार कर ली है. इज़रायल के रक्षा मंत्री नेफ़ताली बैनेट ने कहा है कि कोरोना के संभावित इलाज़ की दिशा में यह एक बड़ी सफ़लता है.

IIBR यानि इज़रायल का बायोलोजिकल रिसर्च संस्थान कोरोना वायरस की दवा बनाने में लगी है. इस सिलसिले में इस लैब ने उन लोगों का ब्लड भी जमा किया जो इस वायरस से पीड़ित हो कर ठीक हो चुके हैं. इज़रायल में कोरोना वायरस से अभी तक 235 लोगों की मौत हो चुकी है.

एंडी बॉडी के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह किसी भी व्यक्ति के शरीर में मौजूद कोविड-19 को मार सकता है. यह लैब इज़रायल की गुप्त लैब है जो सीधे सीधे प्रधानमंत्री की देखरेख में काम करती है.