बीजेपी को हराने के लिए केजरीवाल की नयी चाल, जारी किया ये घोषणापत्र

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को ‘केजरीवाल गारंटी कार्ड’ लॉन्‍च करेंगे। पार्टी ऑफिस में लॉन्‍च किए जाने वाले इस कार्ड में केजरीवाल सरकार के पांच सालों के कामकाज का लेखाजोखा होगा। जानकारी के मुताबिक, इसके बाद संभवत: 26 जनवरी के बाद AAP अपना पूरा घोषणापत्र जारी करेगी।

AAP ‘केजरीवाल गारंटी कार्ड’ के साथ डोर-टू-डोर कैंपेन करेगी व लोगों को दिल्‍ली सरकार के द्वारा पिछले पांच सालों में किए गए का कार्य का लेखाजोखा देगी।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अरविरंद केजरीवाल की पार्टी ने इस कार्ड के साथ देश की राजधानी के 35 लाख घरों तक जाने व अपनी उपलब्धियां बताने का लक्ष्‍य रखा है।

वहीं, सत्‍तारूढ़ पार्टी का पूरा घोषणापत्र 26 जनवरी के बाद आने की आसार जताई गई है।देश की राजधानी दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार का दौर चरम पर है।

दिल्‍ली मी तीनों प्रमुख पार्टियां आम आदमी पार्टी (AAP), भाजपा (BJP) व कांग्रेस पार्टी (Congress) मतदाताओं को रिझाने के लिए लगातार चुनाव प्रचार कर रही है।