केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से हाथ जोड़कर की ये अपील, कहा:’लॉकडाउन में भी अपना सहयोग…’

दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि वे लॉकडाउन में योगदान करें.केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए बोला है कि, ‘आज से दिल्ली में लॉकडाउन शुरू. मेरे दिल्लीवासियों, आपने पर्सनल कठिनाई उठाकर पल्यूशन को हराने के लिए Odd Even कर दिखाया.

केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा है कि, ‘आज से दिल्ली में लॉकडाउन शुरू। मेरे दिल्लीवासियों, आपने व्यक्तिगत परेशानी उठाकर पल्यूशन को हराने के लिए Odd Even कर दिखाया। आपने डेंगू के खिलाफ महा अभियान को अपनाया। मुझे विश्वास है Covid-19 से अपने परिवार को बचाने के लिए आप लॉकडाउन में भी अपना सहयोग दे कर इस लड़ाई को जीतेंगे।’

बता दें कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आज से 31 मार्च तक लॉकडाउन का ऐलान किया है.आपको बता दें कि लॉकडाउन के तहत दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रहेगा. टैक्सी, ऑटो, रिक्शा, ई-रिक्शा भी बंद रहेंगे. इस दौरान मेट्रो सेवा भी बंद रहेंगी.