केजरीवाल ने किया उत्तराखंड में सरकार बनाने का दावा , 70 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

उत्तराखंड की राजनीति में तीसरे विकल्प की उम्मीद जगा रही आम आदमी पार्टी दिल्ली का सियासी करिश्मा उत्तराखंड में दोहराने को बेताब है। उत्तराखंड नवनिर्माण का संकल्प लेकर आप चुनाव रणनीति बनाने में जुटी है। पार्टी पहले ही 70 सीटों पर चुनाव लड़ने के साथ ही कर्नल अजय कोठियाल(सेनि.) को मुख्यमंत्री प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।

आम आदमी पार्टी केजरीवाल सरकार के दिल्ली मॉडल के दम पर उत्तराखंड में सरकार बनाने का दावा कर रही है। हालांकि एक साल पहले ही आप पार्टी ने उत्तराखंड की सियासत में एंट्री की है। सियासी जमीन तलाशने के लिए आप शुरूआत से जनहित और भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर सक्रिय है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के दौरे पर हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, युवाओं को रोजगार गारंटी देने का एलान का सत्ता में आने पर छह माह के अंदर एक लाख नौकरी, बेरोजगार युवाओं को नौकरी लगने तक पांच हजार मासिक बेरोजगारी भत्ता, उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने का वादा कर चुके हैं।

आप पार्टी 2022 के चुनाव में सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के साथ ही कर्नल अजय कोठियाल मुख्यमंत्री प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। इसके अलावा पार्टी ने मुफ्त बिजली गारंटी कार्ड, रोजगार गारंटी अभियान चला कर घर-घर, गांव-गांव तक लोगों तक संपर्क साधने की कोशिश की है।

कर्नल कोठियाल प्रदेश के जिले और विधानसभा क्षेत्र में रोजगार गारंटी यात्रा निकाल कर पार्टी को मजबूत करने में जुटे हैं। आप पार्टी के केजरीवाल सरकार के दिल्ली मॉडल को भी उत्तराखंड में प्रयोग कर रही है। आप का दावा है कि प्रदेश के लोगों की तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी से काफी उम्मीदें है। पार्टी ने जो वादे किए हैं, उन्हें सत्ता में आते ही पूरा किया जाएगा।