देवर सनी कौशल संग मालदीव में एन्जॉय करती नजर आई कटरीना, देखें देवर-भाभी की बेस्ट जोड़ी

कटरीना कैफ ने  अपना जन्मदिन मालदीव में परिवार के लोगों और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया।  विकी कौशल, सनी कौशल, शरवरी वाघ, कबीर खान और मिनी माथुर सहित अन्य लोग थे।अब उन्होंने वहां से अपने बर्थडे के दिन की झलकियां शेयर की हैं।

सनी और कटरीना एक याच पर नजर आ रहे हैं। कटरीना किसी बात पर ठहाके लगाती दिख रही हैं। उन्होंने व्हाइट कलर की खूबसूरत सी ड्रेस पहनी हुई है। सनी ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी कटरीना कैफ वीक।‘

फोटोज में कटरीना और उनके दोस्तों की झलकियां हैं। जबकि उनके पति, विक्की कौशल, तस्वीरों में नहीं देखे गए। उनके देवर और एक्टर सनी कौशल भी तस्वीर में दिखाई दिए। साथ ही उनकी कथित गर्लफ्रेंड शरवरी वाघ भी कैट के साथ थीं।

एक यूजर ने लिखा, ‘कमाल का फन फोटो है।‘ एक अन्य ने कहा, ‘बेस्ट देवर परजाई।‘ एक यूजर लिखते हैं, ‘भाभी बोल भाई।‘ एक ने कमेंट किया, ‘देवर भाभी की जोड़ी बहुत क्यूट है।‘