विकी कौशल को लेकर कटरीना कैफ ने खोला ये बड़ा राज, कहा – जल्द करेंगे…

कटरीना कैफ से जुड़े एक खास दोस्त ने स्पॉटबॉय को बताया, ‘हर्षवर्धन कपूर को कटरीना कैफ की लव लाइफ एक चैट शो पर चर्चा नहीं करनी चाहिए थीl

वह उन्हें जानती भी नहीं है और अगर उन्हें जानती भी थी तो भी उन्हें पहले कटरीना कैफ से उनके निजी जीवन के बारे में बात करने के लिए अनुमति लेनी चाहिए थीl

कटरीना कैफ अपने रिश्ते को लेकर बहुत सावधान हैl इसके पीछे कारण यह है कि वह अपने रिश्तों को लेकर पहले बहुत बुरी तरह हर्ट हो चुकी है और अब अपने रिश्ते के बारे में शांत रहना चाहती हैंl’

विकी कौशल और कटरीना कैफ के अफेयर को आधिकारिक करने के बाद हर्षवर्धन कपूर से कटरीना कैफ नाराज हैंl हर्षवर्धन कपूर ने विकी कौशल और कटरीना कैफ के अफेयर को सार्वजनिक कर दिया हैl

हर्षवर्धन कपूर कटरीना कैफ को नहीं जानतेl हालांकि एक इंटरव्यू में उन्होंने विकी कौशल और कटरीना कैफ को कपल बताया हैl इसके चलते यह इंटरव्यू वायरल हो गया और कटरीना कैफ हर्षवर्धन कपूर से नाराज हो गई है क्योंकि उन्होंने उनके रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया हैl