कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का टीजर हुआ रिलीज , देख फैस हैरान

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) -कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) का टीजर रिलीज कर दिया गया है।

इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है, इसका पहला पार्ट भी लोगों ने खूब पसंद किया है। टीजर में कार्तिक आर्यन का स्वैग से भरा अंदाज दिख रहा है और उनके साथ राजपाल यादव भी नजर आ रहे हैं। जाहिर है कि एक्टर हवेली का भूत भगाएंगे। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी मेकर्स ने अनाउंस कर दी है। भूल भुलैया 20 मई 2022 को रिलीज होगी।

टीजर सिर्फ 53 सेकेंड का है लेकिन ये आपको पहले पार्ट की याद दिला देगा। टीजर के शुरुआत में हवेली का ताला टूटता है ‘आमी जे तोमार’ बजता है। फिर घुंघरू की आवाज और चुड़ैल नजर आती है। बस हवेली से इस चुड़ैल को भगाने के लिए कार्तिक आर्यन का लुक भी सामने आ गया है। गले में रुद्राक्ष की माला, सिर पर गमझा और कुर्ता पायजामा पहने कार्तिक का फुल स्वैग दिख रहा है। उनके साथ राजपाल यादव धुंआ उड़ाते नजर दिख रहे हैं।