करीना का रिफ्रेंशिंग न्यू लुक देख फैंस के उड़े होश, आप भी देखे इनकी सेक्सी व बोल्ड तस्वीरे

रील हो या फिर रियल लाइफ. करीना कपूर खान किसी न किसी बात को लेकर खबरों में बनी रहती हैं. कभी बेटे तैमूर के साथ वो दिखाई देती हैं तो कभी अपनी खास दोस्त अमृत अरोड़ा के साथ. खैर, इस बार वो किसी के साथ नहीं हैं बल्कि अकेली दिखाई दीं.

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक करीना कपूर खान इन दिनों अपने बेटे तैमूर को लेकर बहुत ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं. इस बार वो अपने लुक को लेकर खूब सूर्खियां बटोर रही हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि करीना ने कुछ अलग ही रूप अपनाया है तो आप गलत हो सकते हैं.

करीना तो बिल्कुल सिंपल ड्रेसअप में दिखाई दीं, पर फोटोज़ देखकर आपको इस बात पर यकीन हो जाएगा कि ये है उनका रिफ्रेंशिंग न्यू लुक.

करीना हाल ही में महबूब स्टूडियो में स्पॉट की गईं.

बेबो ने पिंक कलर का गॉगल पहना था. वहीं उनका स्टाइल बिल्कुल सिंपल था. टी-शर्ट व जींस वियर किया था.

इस रिफ्रेंशिंग लुक को देखने के बाद आप भी कहेंगे वाह करीना. फिटनेस के मुद्दे में आपका कोई जवाब नहीं. आपको गौरतलब है कि, करीना फिल्म वीरे दी वेडिंग में दिखाई देंगी जिसमें सोनम कपूर भी हैं.