करिश्मा कपूर के बर्थडे पर करीना कपूर ने किया ये काम, तस्वीरें हुई वायरल

“सबसे बहादुर, सबसे मजबूत और सबसे खास महिला को जन्मदिन की शुभकामनाएं… मेरी बहन, मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी दूसरी मां और हमारे परिवार का केंद्र… जब हम एक साथ खाते हैं।

तो चाइनीज़ फूड और भी अच्छा लगता है मैं तुन्हें इतना प्यार करती हूँ जितना कोई और नहीं करता… मुझे भी कभी-कभी आश्चर्य होता है कि बड़ी बहन कौन है लेकिन यह एक होने का सबसे अच्छा हिस्सा है…मेरी लोलो.

आज एक्ट्रेस करिश्मा कपूर(Karisma Kapoor) का जन्मदिन है. उनके इस खास दिन को उनकी बहन करीना कपूर(Kareena Kapoor) की विशेज ने और भी खास बना दिया है. बेबो(Bebo) ने लोलो को बेहद ही खास अंदाज में बर्थडे विश किया है.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें दोनों बहनों की बचपन से लेकर अब तक की तस्वीरें शामिल है. इस वीडियो से तो पता चलता है कि दोनों के बीच कितनी जबरदस्त बॉन्डिंग है लेकिन उससे भी खास बात करीना ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए करीना ने लिखा –