करीना कपूर ने अजय देवगन को किस करने से कर दिया था मना , वजह जानकर चौक उठे लोग

मीडिया की मानें तो करीना कपूर (Kareena Kapoor) सैफ अली खान से शादी करने के बाद किस सीन शूट करने में सहज महसूस नहीं कर रही थी. प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह के लिए करीना कपूर ने किसिंग सीन के लिए साफ इनकार कर दिया था. हालांकि आजतक करीना या अजय देगवन (Ajay Devgn) ने इस गॉसिप्स को कंफर्म नहीं किया है, कहा जाता है कि ये महज एक अफवाह है.

करीना (Kareena Kapoor) और अजय (Ajay Devgn) ने रोमांटिक सीन्स पर बेहद कमाल की एक्टिंग की है. लेकिन एक किस्सा ऐसा भी है जब एक्ट्रेस ने अजय को ऑनस्कीन किस करने से मना कर दिया था.

वैसे दोनों ने ओंमकारा के दौरान बेहद बोल्ड सीन्स दिए थे. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2013 में आई फिल्म सत्याग्रह में करीना कपूर और अजय देवगन की लिप लॉक किस का एक सीन था जिसे करने से करीना ने मना कर दिया था.

अजय देवगन (Ajay Devgn) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने कई फिल्मों में साथ में काम किया है और इनकी लगभग सारी फिल्मों ने पर्दे पर कमाल का काम किया है औऱ दर्शकों की भी ये जोड़ी बेहद पसंद है. वैसे अजय करीना की बड़ी बहन करिश्मा के साथ भी रोमांस का तड़का लगा चुके हैं.