करीना व करिश्मा की ये थ्रोबेक तस्वीर देखकर आप भी रह जाएंगे दंग, सिंपल लुक ने लुटा दिल

करीना कपूर खान, व करिश्मा कपूर की थ्रोबेक तस्वीर वायरल हो रही है. कपूर सिस्टर्स की तस्वीर उनके फैन पेज पर शेयर की गई है. ये फोटो बहुत ज्यादा पुरानी लग रही है. फोटो में करीना को पहचानना कठिन लग रहा है.

जहां एक तरफ चमत्कार एकदम ग्लैमरस हैं वहीं दूसरी तरफ करीना सिंपल लुक में नजर आ रही हैं. फोटो शेयर करते हुए करीना कैप्शन में लिखा गया है, ‘आप अपने बचपन के बारे में क्या नहीं भूल सकते’. इस फोटो को #untiltomorrowchallenge के तहत शेयर किया गया है.

यह हॉलीवुड फ़िल्म फॉरेस्ट गम्प का आधिकारिक रीमेक है. करीना मार्च में रिलीज़ हुई फ़िल्म अंग्रेज़ी मीडियम में एक ख़ास भूमिका में दिखायी दी थीं. उस फिल्म में करीना ने पुलिस अधिकारी का भूमिका निभाया था. फ़िल्म में इरफ़ान ख़ान व राधिका मदान भी लीड भूमिका में थे.