कंगना रनौत को लेकर सामने आई ये बड़ी खबर, संजय राउत ने किया…मचा हडकंप

जिस पर कंगना रनौत की ओर से ट्वीट कर लिखा कि शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मैं मुंबई वापस न आऊं । पहले मुंबई की सड़कों में आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है ।

रनौत ने आगे कहा कि ये मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) की तरह क्यों लग रहा है । अभिनेत्री के इसी बयान के बाद देश की सियासत एक बार फिर गर्म है।

पिछले दिनों कंगना ने कहा था कि ‘मुझे मुंबई पुलिस से डर लगता है’ । इसी बात पर शिवसेना के राज्य सभा सांसद संजय राउत से रहा नहीं गया और अभिनेत्री के बयान पर तीखी निंदा की ।

इसके बाद कंगना और संजय रावत के बीच ‘जुबानी जंग’ शुरू हो गई । अभिनेत्री के मुंबई पुलिस को लेकर दिए बयान के बाद राउत ने कहा कि अगर उन्हें मुंबई में डर लगता है तो वापस नहीं आना चाहिए ।

‘यहां तक कंगना अपनी जुबान को लगाम देती तो कुछ और बात थी’ लेकिन कंगना एक ऐसी ‘करारी चोट’ दी कि जिसमें भाजपा, शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना में ‘दंगल’ शुरू हो गया है ।

बता दें कि कंगना रनौत ने जब से मुंबई की पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) से तुलना की तो पूरी शिवसेना ही उनके पीछे पड़ गई है । लेकिन कंगना न डरी हैं और न ही अपने बयानों से पीछे हट रही हैं.

वे अभी भी लगातार ट्वीट कर अपने विरोधियों पर निशाना साध रही हैं । दूसरी ओर महाराष्ट्र भाजपा राज्य इकाई भी कंगना के बयान पर दो गुटों में बंटी नजर आ रही है ।

यह बॉलीवुड अभिनेत्री रियल लाइफ में अपने बेबाक बयानों से ‘मणिकर्णिका’ यानी झांसी की रानी बन चुकी है । जी हां हम बात कर रहे हैं तेज तर्रार फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की ।

अभी तक कंगना फिल्म इंडस्ट्रीज के कलाकारों पर कई तरह के गंभीर आरोप-प्रत्यारोप लगाती चली आ रही थी । कंगना के इन बेबाक बयानों पर देश की राजनीतिक दल लगभग ‘चुप्पी’ साधे हुए थे ।

पिछले कुछ महीनों से फिल्म इंडस्ट्रीज ‘अशांत’ है । इसका कारण है कि युवा और ऊर्जावान अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत । इस मामले में राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी भी काफी समय से जारी है ।

वहीं फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकार सुशांत सिंह की सुसाइड के बाद सहमे हुए हैं । लेकिन एक अभिनेत्री ऐसी है जो सुशांत की मौत के बाद लगातार और ‘डंके की चोट’ पर फिल्म इंडस्ट्रीज पर ‘सवाल पर सवाल’ उठाए  जा रही है ।

वर्ष 1984 में राजकुमार कोहली निर्देशित एक फिल्म आई थी ‘राज तिलक’ । इस फिल्म में एक्टर कमल हासन के द्वारा बोला गया एक संवाद (डायलॉग) था ‘बात यहां खत्म हो जाती तो कुछ और बात थी’ । इस फिल्म के संवाद को यहां लिखना इसलिए जरूरी हो जाता है कि आज हम चर्चा मायानगरी, मुंबई की करेंगे ।