सिंध के पुलिस महानिरीक्षक कलीम इमाम ने खुद अपना बयां किया दर्द

पाकिस्‍तान (Pakistan) में अर्थव्‍यवस्‍था के साथ-साथ कानून-व्‍यवस्‍था इतनी लचर हालत में है कि आम लोग तो छोड़िए खुद आला पुलिस अधिकारी  उनके घरवाले भी महफूज नहीं हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि के एक पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ने सामुदायिक पुलिसिंग पर आयोजित एक संगोष्ठी में लोगों के सामने खुद बयां किया कि खुद उनके अपने परिवारवालों को कराची (Karachi) में अपराधियों ने लूट लिया था

 

सिंध के पुलिस महानिरीक्षक कलीम इमाम ने खुद अपना यह दर्द बयां किया उन्‍होंने संगोष्‍ठी में कहा, ‘मैं खुद इस शहर का बाशिंदा हूं’ उन्‍होंने आगे कहा, ‘मेरी सास को लूट लिया गया… मेरे भतीजों को लूट लिया गया, मेरी बहन  भाई को भी लूट लिया गया’ सिंध आईजी ने मौजूद लोगों से कहा, “लेकिन मैं अभी भी आपके सामने मुस्कुरा रहा हूं”