काजोल ने ट्विंकल खन्ना से पूछा ये सवाल , जानकर फैस के उड़े होश

ट्विंकल खन्ना फिल्मों से काफी वक्त पहले संन्यास ले चुकी हैं। अब वह राइटर हो गई हैं। उन्होंने काजोल के साथ हुई एक रीसेंट बातचीत में बताया कि वह और अक्षय खर्चों को कैसे बांटते हैं।

ट्विंकल ने बताया कि वह बच्चों की पढ़ाई के पैसे देती हैं। इसके पीछे उन्होंने मजेदार वजह भी बताई। ट्विंकल ने काजोल से भी पूछा कि उनके घर पर ये बंटवारा कैसे होता है और अजय देवगन और वह घर के बिल कैसे चुकाते हैं। काजोल ने भी ट्विंकल के सवाल का मजेदार जवाब दिया।

ट्विंकल खन्ना ने Tweak India के लिए काजोल का इंटरव्यू किया। इसमें उनसे पूछा कि वह और अजय घर पर खर्चे कैसे बांटते हैं। उन्होंने अपना उदाहरण देकर बताया, जैसे बच्चों के स्कूल और उनकी एजुकेशन का खर्चा मैं उठाती हूं। क्योंकि मैं उनसे बाद में कह सकती हूं, तुम लोग सिर्फ मेरी वजह से पढ़े-लिखे हो।

वहीं काजोल बताती हैं कि उनके और अजय के बीच मामला सुविधा का ज्यादा है। जैसे काजोल ज्यादातर ऑनलाइन बिल्स पे करती हैं वहीं अजय ऑफलाइन वाले खर्चे उठाते हैं। काजोल ने अजय को बच्चों नीसा और युग के लिए काफी केयरिंग पिता भी बताया।