अभी – अभी चीन ने नेपाल में किया ये , मचा घमासान, छोड़ा गया…

उधर चीन की राजदूत होउ यांगकी और नेपाल के शीर्ष नेताओं के बीच बैठकों का दौर बढ़ता जा रहा है. चीनी राजदूत ने गुरुवार (Thursday) को पूर्व प्रधानमंत्री और नेपाल कम्यूनिस्ट पार्टी (एनसीपी) के चेयरमैन पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड से मुलाकात की थी .

 

जिसके बाद माना जा रहा था कि ओली को राहत मिल सकती है. भारत विरोधी टिप्पणियों और कामकाज की शैली को लेकर ओली के इस्तीफे की मांग की जा रही है.

नेपाल के सियासी भूचाल ने साबित कर दिया है कि नेपाल की सत्ता की चाबी ड्रैगन के हाथ में है. चीन की बदौलत प्रधानमंत्री ओली के राजनीतिक भविष्य का फैसला करने वाली नेपाल की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक लगातार पांचवीं बार टल गई है. इस बार देश में बाढ़ आने की वजहों का हवाला देकर एक हफ्ते के लिए टाल दिया है.

नेपाल में चीन की शह पर प्रधानमंत्री के.पी.शर्मा ओली द्वारा की गई भारत विरोधी टिप्पणियों के चलते सियासी घमासान मचा हुआ है. इस बीच चीन का दखल नेपाल में हद से ज्यादा बढ़ गया है.