घर बैठे बस इस नंबर पर मिस्ड कॉल करके जानिये अपने जन धन खाते का बैंक बैलेंस

केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। इस बीच केंद्र सरकार ने पहले लॉकडाउन के दौरान ही ऐलान किया था कि वो देशभर की महिलाओं के जनधन खातों जन धन बैंक खाते  में तीन महीने तक पैसे डालेगी।

आपको यह जानना है कि आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं और वर्तमान में आपके खाते में कितने पैसे हैं तो आप एक मिस्ड कॉल से ही यह पता कर सकते हैं। हम यहां आपको इन लगभग सभी बैंकों के मिस्ड कॉल नंबर दे रहे हैं जिनमें जनधन खाते हैं और उनमें पैसे डाले गए हैं।

स्टेट बैंक के ग्राहकों को दो नंबरों 18004253800 और 1800112211 में से किसी एक पर कॉल करना होगा और वहां भाषा चुननी होगी।

बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक 09015135135 पर बैंक में खाते से जुड़े नंबर से कॉल करके बैलेंस चेक कर सकते हैं।