अभी – अभी दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया ऐसा काम, देख जनता हुई हैरान

इस दौरान विपक्ष ने हंगामा किया. राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) से बापू का सपना पूरा हुआ है.

 

उन्होंने कहा, ‘विभाजन के बाद बने माहौल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि- ‘पाकिस्तान के हिंदू और सिख, जो वहां नहीं रहना चाहते, वे भारत आ सकते हैं.

उन्हें सामान्य जीवन मुहैया कराना भारत सरकार का कर्तव्य है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार की निंदा करते हुए, विश्व समुदाय से इसका संज्ञान लेने और इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने का भी आग्रह करता हूं.’

राष्ट्रपति ने कहा, ‘मेरी सरकार यह फिर से स्पष्ट करती है कि भारत में आस्था रखने वाले और भारत की नागरिकता लेने के इच्छुक दुनिया के सभी पंथों के व्यक्तियों के लिए जो प्रक्रियाएं पहले थीं, वे आज भी वैसी ही हैं’ राष्ट्रपति ने कहा, मेरी सरकार का यह साफ मानना है कि आपसी संवाद और बातचीत से लोकतंत्र मजबूत होता है.

वहीं विरोध के नाम पर किसी भी तरह की हिंसा समाज और देश को कमजोर करती है.’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘मेरी सरकार, ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र पर चलते हुए, पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम कर रही है’

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, ‘संसद के दोनों सदनों द्वारा दो तिहाई बहुमत से संविधान के अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए को हटाया जाना, न सिर्फ ऐतिहासिक है बल्कि इससे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के समान विकास का भी मार्ग प्रशस्त हुआ है.’

उन्होंने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का तेज विकास, वहां की संस्कृति और परंपराओं की रक्षा, पारदर्शी व ईमानदार प्रशासन और लोकतंत्र का सशक्तीकरण, मेरी सरकार की प्राथमिकताओं में हैं’ .

राष्ट्रपति ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कनेक्टिविटी, सिंचाई, अस्पताल, पर्यटन से जुड़ी योजनाओं एवं आईआईटी, आईआईएम, एम्स जैसे उच्च शिक्षा के संस्थानों की स्थापना का काम भी तेजी से चल रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘मेरी सरकार ने रिकॉर्ड समय में करतारपुर साहिब कॉरिडोर का निर्माण करके, गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर इसे राष्ट्र को समर्पित किया’

‘मेरी सरकार के विशेष आग्रह पर सउदी अरब ने हज कोटा में अभूतपूर्व वृद्धि की थी जिस वजह से इस बार रिकार्ड 2 लाख भारतीय मुस्लिमों ने हज में इबादत की. भारत पहला ऐसा देश है जिसमें हज की पूरी प्रक्रिया डिजिटल और ऑनलाइन की जा चुकी है.

संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है. संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के ने अपने भाषण में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कहा कि विरोध के नाम पर किसी भी तरह की हिंसा समाज और देश को कमजोर करती है.