अभी – अभी पाकिस्तान में हुआ…लाहौर से कराची जा रहा विमान …100 यात्री थे सवार

विमान में करीब 100 यात्री सवार थे। मौके से जो वीडियो सामने आए हैं, वो बता रहे हैं कि हादसा कितना भयानक है। हालांकि अभी मरने वालों का आंकड़ा सामने नहीं आया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि यात्रियों के बचने की उम्मीद कम ही है।

पाकिस्तान एयरलाइंस का प्लेन पाकिस्तान के आबादी इलाके में क्रैश हुआ है.  फ्लाइट लाहौर से कराची आ रही थी और दुर्घटना का शिकार हो गई. इस घटना में कई लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है.

मिली जानकारी के मुताबिक PIA विमान एयरबस 320 कराची मॉडल कॉलोनी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में 100 से अधिक यात्री सवार थे. इस घटना में लगभग 90 लोगों के मरने की आशंका है.

इसके अलावा रिहायशी इलाके में क्रैश होने के कारण और भी लोगों की मौत हो सकती है। पाकिस्तान से बडे़ विमान हादसे की खबर आ रही है। लाहौर से कराची जा रहा PIA का A320 विमान लैंड करते समय कराची एयरपोर्ट के पास रिहायशी इलाके में क्रैश हो गया।