Police try to control migrant workers protesting against the the extension of the lockdown, at a slum in Mumbai, India, Tuesday, April 14, 2020. Indian Prime Minister Narendra Modi on Tuesday extended the world's largest coronavirus lockdown to head off the epidemic's peak, with officials racing to make up for lost time. (AP Photo/Zoya Thomas Lobo)

अभी-अभी यहाँ जुटी हज़ारो प्रवासी मजदूरों की भीड़, घर जाने के साथ की इस चीज़ की मांग तो पुलिस ने…

आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 43 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 1930 हो गई है। बीते 24 घंटों में तीन मौतें भी रिपोर्ट की गई हैं जिसके बाद मौतों का आंकड़ा बढ़कर 44 हो गया है।

कल शाम 5 बजे से आज दोपहर 12 बजे तक कर्नाटक में कोरोना वायरस के 36 मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 789 है इसमें डिस्चार्ज हो चुके 379 मामले और 30 मौतें शामिल हैं।

सूरत में एक बार फिर मजदूरों ने घर जाने की मांग को लेकर हंगामा किया है। सूरत के मुख्य औद्योगिक क्षेत्र के पास मोरा गांव के बाहर प्रदर्शन कर रहे मजदूरों और पुलिस में टकराव हुआ है। प्रदर्शन कर रहे मजदूरों की मांग है कि उन्हें ले जाने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए।