अभी – अभी अटारी-वाघा बॉर्डर पर हुआ ऐसा, 200 से ज्यादा पहुंचे…

भारत पहुंचने वाले एक हिंदू परिवार ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि पाकिस्तान में हिंदुओं की हालत बहुत खराब है। उन्होंने वहां सुरक्षा की भावना से एक भी दिन नहीं गुजारा है। आए दिन वहां हिंदुओं पर अत्याचार होते हैं और पुलिस मूक दर्शक बनकर तमाशा देखती है।

ऐसे में नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद उन्हें भारत में शरण मिलने और उसके बाद बची हुई जिदंगी खुशहाल बिताने की उम्मीद जगी है।

सेना के अधिकारियों ने बताया कि भारत आए 200 हिंदुओं में अधिकतर लोग सिंध और कराची से आए हैं। इनमें से अधिकतर अपना पूरा सामान साथ लेकर आए हैं और वापस पाकिस्तान जाने की इच्छा नहीं रखते हैं।

ये बात किसी से भी नहीं छिपी है कि पड़ौसी मुल्क पाकिस्तान में हिंदुओ की हालात बदतर है और वहां उन्हें आए दिन प्रताड़नाओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में भारत की ओर से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू करने के बाद वहां बसे हिंदू धर्म के लोग भारत आकर खुशहाल जिंदगी जीने की उम्मीद करने लगे हैं।

यही कारण है कि सोमवार को 200 से अधिक पाकिस्तानी हिंदू विजीटर वीजा पर अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए भारत पहुंच गए।