जूही चावला ने लॉकडाउन के बीच इंस्टाग्राम पर शेयर की हनुमान चालीसा की फोटो

कोरोना वायरस ने इस समय सभी को अपने घरों में कैद रहने के लिए मजबूर कर दिया है. ऐसे में कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ घरों में बंद हैं और सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैंस और फॉलोअर्स के साथ अपने अपडेट्स शेयर कर रहे हैं.

हाल ही में जूही चावला  ने इंस्टाग्राम पर हनुमान चालीसा की फोटो शेयर करके लिखा- ”हम ख़ुद को किताबों में खो देते हैं. वहीं हम ख़ुद को खोजते भी हैं. मैं आजकल जो पढ़ रही हूं… बेड में बत्ती बंद करने से पहले आख़िरी चीज़.” जी दरअसल, जूही सोने से पहले हनुमान चालीसा का पाठ ज़रूर करती हैं.

आप सभी को यह भी बता दें कि जूही चावला कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से सेल्फ़ आइसोलेशन में चली गयी थीं. वहीं जूही ने खुलासा किया था कि ”वो छुट्टियां मनाने पहली मार्च को बच्चों जाह्नवी, अर्जुन और पति जय मेहता के साथ ऑस्ट्रिया गयी थीं, जहां से लंदन आ गयीं, मगर तब तक कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने लगा था.”