JK Tyre Festival of Speed का आयोजन, 35 हजार से अधिक दर्शक अपनी सांसें रोके इस लीग का लेंगे मजा

बहुप्रतिक्षित JK Tyre Festival of Speed (JKFOS) का आयोजन आज से प्रसिद्ध बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर होगा. गति व रोमांच के इस महाकुम्भ में हिंदुस्तान के सबसे चर्चित रेसर्स के साथ-साथ संसार भर में अपनी चमक बिखेर चुके स्टार चालकों का जमावड़ा लगेगा.

जेके टायर फेस्टिवल ऑफ स्पीड का मार्की इवेंट-एक्स1 रेसिंग लीग पावर्ड बाई जेके टायर होगा. इसमें छह फ्रेंचाइजी टीमों में शामिल देश व संसार के प्रसिद्ध चालक एक नए युग की आरंभ का गवाह बनेंगे. एक्स1 लीग संसार की पहली फ्रेंचाइजी बेस्ड मोटरस्पोर्टस लीग है.

भारत के पहले एफ-1 चालक नारायण कार्तिकेयन के अतिरिक्त एक्स1 रेसिंग लीग में फोर्स इंडिया के पूर्व चालक टोनी लुइजी, मलेशिया के हीरो एलेक्स यूंग व महान एफ-1 चालक निकी लाउदा के बाटे मथायस अपनी चमक बिखेरेंगे. इस लीग का फारमेट इतना सुन्दर है कि रविवार को जुटने वाले 35 हजार से अधिक दर्शक अपनी सांसें रोके इस लीग का मजा लेंगे.

हर टीम में एक इंटरनेशनल मेल, इंटनेशनल फीमेल, भारतीय इंटनेशनल व दो भारतीय डोमेस्टिक ड्राइवर्स शामिल होंगे. इन चालकों को न सिर्फ अपनी गति व दक्षता साबित करनी है बल्कि इन्हें आपसी योगदान व टीमवर्क की मिसाल पेश करते हुए शुरुआती दो राउंड्स में बाजी मारनी है.

जेकेएनआरसी अपने अस्तित्व के 22वें वर्ष में है व इसके तहत वर्ष भर चलने वाले एलजीबी फार्मूला 4 व जेके टायर सुजुकी जिक्सर कप मुकाबले भी होंगे. चेन्नई के एमस्पोर्ट टीम के साथी व प्रतिद्वंद्वी विष्णु प्रसाद व रघुल रंगास्वामी के बीच ग्रैंड फिनाले में जोरदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी.

विष्णु 68 अंकों के साथ लीड पर हैं जबकि रघुल उनसे सिर्फ पांच अंक पीछे हैं. दोनों अपना वर्चस्व स्थापित करने का कोशिश करेंगे. दोनों एक्स1 लीग में भी भाग ले सकते हैं. इसके अतिरिक्त एक्स1 में टीम बेंगलुरू के लिए नयन चटर्जी व अश्विन दत्ता (टीम दिल्ली) भी होंगे. विष्णु व रंगास्वामी इन्हीं के साथ डोमेस्टिक चालकों के तौर पर अपना फन दिखाते हुए नजर आ सकते हैं.

अन्य लोकल टैलेंट में अग्रणी रैली चालक गौरव गिल (टीम दिल्ली), युवा चालक अर्जुन मेनेनी (बेंगलुरू) व कुश मेनेनी (मुम्बई) भी लीग के तहत अपना फन दिखाते हुए नजर आ सकते हैं.

जेके टायर सुजुकी जिक्सर कप में पुणे के तनय गायकवाड के खाते में 54 अंक हैं. इस सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले तनय खिताब के दावेदार नजर आ रहे हैं. बेंगलुरू के सैयद मुजामिल अली छह अंक पीछे हैं लेकिन वह भी इस सप्ताहांत अपना वर्चस्व कायम करने का कोशिश करेंगे.