जियो ने जारी किए दूसरी तिमाही के नतीजे, नेट प्रॉफिट 12% बढ़कर ₹5,058 करोड़ रहा

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की टेलीकॉम इकाई रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष (2023-24) की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए. कंपनी ने दूसरी तिमाही के लिए 5,058 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया.दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 12.10 फीसदी की बढ़त देखी गई. वहीं, पिछली तिमाही की तुलना में 4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई.

कंपनी के ऑपरेशनल रेवन्यू में भी इजाफा देखने को मिला. इस दौरान रेवेन्यू में सालाना आधार पर 9.89 फीसदी की बढ़त रही. कंपनी का रेवन्यू बढ़कर 24,750 करोड़ रुपये हो गया है. पिछली तिमाही के मुकाबले रेवेन्यू में 2.94 फीसदी की बढ़त, जो 24,042 करोड़ रुपये रही.