JEE मेन्स 2019 पेपर के नतीजे घोषित, इतने छात्रों ने हासिल किया पर्सेंटाइल

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन्स 2019 पेपर I के नतीजे घोषित कर दिए हैं. हालांकि उम्मीद की जा रही थी कि परीक्षा के नतीजे जनवरी के आखिरी सप्ताह में जारी होंगे. लेकिन एजेंसी ने उम्मीद से पहले परिणाम घोषित कर दिए. NTA द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा में शामिल 15 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है. यूं कहें कि 100 एनटीए स्कोर हासिल किया है.

जनवरी में आयोजित इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपने नोटिफिकेशन में उन उम्मीदवारों के नाम भी जारी किए हैं, जिन्होंने 100 NTA स्कोर हासिल किए हैं.

बता दें कि NTA ने इस साल परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी ली है. JEE मुख्य परीक्षा साल में दो बार आयोजित होगी. पहली परीक्षा जनवरी में और दूसरी अप्रैल में और उम्मीदवारों के पास एक में या दोनों परीक्षा में शामिल होने का विकल्प होगा.

JEE मेन परीक्षा का आयोजन IIT, NIT, RIT और अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए होता है.