इंटरव्यू में जसप्रीत बुमराह ने किया बड़ा खुलासा, संजना गणेशन के साथ रिलेशन में आने से पहले हुआ था ये…

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह  ने इस साल मार्च में स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन से गोवा में शादी की थी. इन दोनों के रिश्तों के बारे में किसी को कानों-कान खबर नहीं हुईं.

बुमराह ने इस इंटरव्यू में खुलासा किया कि शुरुआत में उनके लिए संजना की इमेज बहुत अच्छी नहीं थी. उन्हें लगता था कि संजना घमंडी हैं. उन्होंने आगे कहा कि वो और संजना दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से जानते थे.

भारतीय तेज गेंदबाज ने आगे बताया कि मैंने उन्हें कई बार देखा था.  2019 के विश्व कप के दौरान हमने पहली बार बातचीत शुरू की. तब वो टूर्नामेंट कवर करने के लिए इंग्लैंड आईं थीं.

बुमराह ने कहा कि संजना के साथ उनकी समझ शादी के बाद बढ़ी है. क्योंकि स्पोर्ट्स प्रजेंटेर होने के नाते वो समझती हैं कि एक खिलाड़ी खेल के उतार-चढ़ाव के दौरान कैसा महसूस करता है.