रेलवे करने जा रहा ये बड़ा बदलाव , यूपी से होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों को…

ठंड में कोहरे के दौरान अमूमन आप रेलवे के समय पर परिचालन नहीं होने की खबरें आप सुनते होंगे, लेकिन इस बार इंडियन रेलवे सर्दी में ट्रेन चलाने को लेकर अभी से अलर्ट मोड पर है. बताया जा रहा है कि रेलवे ने दिसंबर 2021 से लेकर फरवरी 2022 तक 13 ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी करने का फैसला किया है.

जानकारी के अनुसार रेलवे ने बिहार संपर्क क्रांति, बरौनी लखनऊ स्पेशल, श्रमजीवी एक्सप्रेस सहित 13 ट्रेनों के फेरे में कमी करने का ऐलान किया है. इसके अलावा पटना कोटा एक्सप्रेस को बदले हुए रूट पर चलाया जाएगा.

1 दिसंबर से इन ट्रेनों पर असर:

– मुजफ्फरपुर-आनंद विहार बिहार संपर्क क्रान्ति एक्सप्रेस बुधवार को नहीं चलाई जाएगी.

– आनंद विहार-मुजफ्फरपुर बिहार संपर्क क्रान्ति एक्सप्रेस गुरुवार रद्द रहेगी.

– पटना-कोटा एक्सप्रेस शुक्रवार को और कोटा पटना एक्सप्रेस शनिवार को रद्द रखने का फैसलाला किया गया है.

– बरौनी-लखनऊ स्पेशल मंगलवार को और लखनऊ-बरौनी स्पेशल बुधवार को रद्द

– धनबाद-फिरोजपुर कैंट किसान गुरुवार को और फिरोजपुर कैंट-धनबाद किसान शनिवार को रद्द रहेगी.

-राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी सोमवार और नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी मंगलवार को नहीं चलाई जाएंगी.

– दानापुर-आनंद विहार गुरुवार को और आनंद विहार-दानापुर शुक्रवार को रद्द रहेगी.

– सहरसा-नई दिल्ली वैशाली मंगलवार को और नई दिल्ली-सहरसा वैशाली बुधवार को नहीं चलाई जाएगी.

– जयनगर-नई दिल्ली गुरुवार को और नई दिल्ली-जयनगर स्पेशल शुक्रवार को रद्द रखने का फैसला किया गया है.