चेहरे को सुंदर बनाने के लिए करे ये आसान सा कम

उबटन बनाने की सामग्री- चंदन पाउडर-1 बड़ा चम्‍मच गुलाब पाउडर- 1 बड़ा चम्‍मच बादाम तेल- 1 छोटा चम्‍मच पानी- जरूरत अनुसार गुलाब जल- 1 छोटा चम्‍मच नींबू का रस- 1 छोटा चम्‍मच मलाई- जरूरत अनुसार हल्‍दी- चुटकीभर

उबटन बनाने का तरीका- एक बाउल में सभी चीजें मिलाकर स्मूद पेस्ट बनाएं।  तैयार पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं।  इसे सर्कुलेशन मोशन से लगाएं। उबटन को 15 मिनट या सूखने तक लगा रहने दें।  बाद में हल्के हाथों से रगड़ते हुए इसे उतारें।  फिर ताजे पानी से इसे साफ कर लें।

गर्मियों के मौसम में चेहरे पर धूप पड़ने से टैनिंग, ड्राई स्किन आदि परेशानियां होने लगती है। ऐसे में चेहरा रूखा व बेजान नजर आने लगता है। वैसे तो इसके लिए लड़कियां कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स यूज करती है।

मगर कैमिकल से भरी इन चीजों से साइड इफेक्ट होने का खतरा रहता है। ऐसे में आप चाहे तो घर पर ही गुलाब के फूल व चंदन से उबटन बना कर लगा सकती है।

सभी नेचुरल चीजों से तैयार यह उबटन कोमलता से स्किन की सफाई करेगा। ऐसे में चेहरे पर पड़े दाग, धब्बे, कील-मुंहासे, डार्क सपोर्ट्स, झुर्रियां, झाइयां, ब्लैक व व्हाइट हैड्स की समस्या दूर होगी। साथ ही सनटैन की समस्या दूर होकर चेहरे की रंगत निखर कर सामने आएगी।