Tata Altroz XT को खरीदने हुआ आसान, जानिए ये है कीमत

ऑटो एसी फीचर पहले XZ and XZ(O) वेरिएंट के लिए रिजर्व था. ब कार निर्माता कंपनी ने इस फीचर को मिड रेंज वेरिएंट XT में शामिल करके इसे ज्यादा आकर्षक बनाया है.

XT ट्रिम में उल्लेखनीय फीचर्स में LED DRLs, मूड लाइट ड्राइवर और को-ड्राइवर, डायनेमिक गाइडलाइन्स के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा, कॉनरिंग फंक्शन के साथ फ्रॉन्ट फॉग लैम्प, हरमन (Harman) 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉइड ऑटो / एप्पल कारप्ले, छह स्पीकर्स, 16-इंज स्टील व्हील्स, follow me home and find me function, कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल और idle stop-start (सिर्फ पेट्रोल में) मिलेंगे.

Tata Altroz XT की एक्स शोरूम कीमत 6.84 लाख रुपए से शुरू होती है जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत 8.44 लाख रुपए है. नए फीचर्स जुड़ने के बाद पेट्रोल XT की कीमत बढ़कर 7.23 लाख रुपए और डीजल XT की कीमत 8.83 लाख रुपए हो जाएगी.

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) में नए फीचर अपडेट किए हैं. प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz XT में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control) फीचर्स अपडेट किया गया है.