रेलवे की तरफ से यात्रियों के लिए आई ये बड़ी खुशखबरी , लोगों का होगा फायदा

कोटद्वार-दिल्ली-कोटद्वार जन शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी में सफर के लिए यात्रियों को पहले से अपनी सीट बुक करवानी होगी और यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

आइए आपको बताते हैं 4 मार्च से चलने वाली सिद्धबली जन शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी की नियमित समय सारिणी और स्टॉपेज के बारे में।

उत्तर रेलवे की तरफ से यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बुधवार से कोटद्वार-दिल्ली-कोटद्वार के बीच सिद्धबली जन शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी की शुरुआत होने जा रही है।

रेल मंत्री पीयूष गोय इस ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये ट्रेन बुधवार 3 मार्च को कोटद्वार से गाड़ी संख्या 04045 उद्घाटन रेलगाड़ी) बनकर दोपहर 15.20 बजे चलेगी और गाजियाबाद होते हुए 21.50 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी।