Mahindra XUV700 MX पर मिल रही ये बड़ी छूट , खरीदने से पहले जाने पूरी डीटेल

Mahindra XUV700 MX में दो इंजन विकल्प 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन व 2.2 लीटर टर्बो-डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है। इसका पेट्रोल इंजन 200 बीएचपी पॉवर व 380 न्यूटन मीटर टार्क प्रदान करता है। इसका डीजल इंजन 155 बीएचपी का पॉवर व 360 न्यूटन मीटर टार्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है।

इसके सिर्फ डीजल वैरिएंट में ड्राइव मोड दिए गये हैं, इसमें कुल चार ड्राइविंग मोड ज़िप (ईको), जैप (कम्फर्ट), ज़ूम (स्पोर्ट/डायनामिक) व कस्टम दिया गया है। XUV700 बेस वैरिएंट में सिर्फ फ्रंट व्हील ड्राइव दिया जा सकता है, इस एसयूवी में आल व्हील ड्राइव का विकल्प टॉप वैरिएंट में मिल सकता हूं।

जहां तक माइलेज की बात है तो यह कार हमनें सिर्फ कुछ घंटों के लिए चलाया इसलिए सही माइलेज का पता नहीं लगा पाए। हालांकि ट्रैक पट हाई स्पीड टेस्ट करने के बाद एमआईडी स्क्रीन पर इसका माइलेज 7.5 किमी से 10 किमी के बीच दिखाया। जल्द ही हम इसका अच्छे से टेस्ट करने वाले हैं और उसके बाद असल दुनिया में इसकी माइलेज के बारें में आपको बता पायेंगे।

Mahindra XUV700 को चार वैरिएंट में लाया गया है जिसमें MX इसका बेस वैरिएंट है, यह सीरिज सिर्फ एक ट्रिम में पेट्रोल व डीजल दोनों के विकल्प में उपलब्ध है। हम आपके लिए Mahindra XUV700 MX के कीमत, फीचर्स, इंटीरियर, एक्सटीरियर, इंजन, माइलेज आदि की जानकारी लेकर आये हैं ताकि इसे बुक करने में आपको आसानी है।

Mahindra XUV700 MX कीमत

  • Mahindra XUV700 MX पेट्रोल – 11.99 लाख रुपये
  • Mahindra XUV700 MX डीजल – 12.49 लाख रुपय

चूंकि बेस वैरिएंट होने की वजह से इसके इंटीरियर को टॉप मॉडल के मुकाबले थोड़ा कम प्रीमियम रखा जाएगा लेकिन आमतौर पर इसमें भी डैशबोर्ड को साधारण व आकर्षक रखा जाएगा। साथ ही सीटों को सामान्य रखा जाएगा, हालांकि एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स की कमी खलेगी। हालांकि बेस वैरिएंट होने के बावजूद यह अच्छा है और जरूरत को पूरा करता है।